- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- No Fake News: प्रधानमंत्री नरेंद्र...
No Fake News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के साथ किया लंच ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ चुकी है। इधर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि पीएम मोदी पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ खाने का आनंद ले रहे हैं। वहीं तस्वीर में पीएम मोदी हरी टोपी भी पहने हुए हैं।
दरअसल, रेहम खान की जगह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लगा दिया गया। असल में नरेंद्र मोदी की साल 2013 की फोटो है। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब उन्होंने गांधीनगर में पत्रकारों के साथ लंच किया था।
इस फोटों की जब भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल की तो हमें ट्विटर पर खालिद खी नाम से एक अकाउंट मिला है। खालिद पांच जुलाई 2015 को ये फोटो शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, कराची के सेहरी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान अपनी पत्नी रेहम खान के साथ। ट्वीट में फोटो लेने वाले पत्रकार समर का जिक्र भी किया।
दरअसल ये फोटो असली नहीं है। तस्वीर के साथ फोटोशॉप की सहायता से छेड़छाड़ की गई है। गौर से देखने पर फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बायां हाथ पास में रखे बर्तन के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं उनके सामने रखी पानी की बोतल अधूरी और हवा में लटकी नजर आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान की फोटो तेजी से फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है। फेसबुक पर इसे विक्रम यादव आगरा ने शेयर किया है। उनके पोस्ट पर 50 से ज्यादा कमेंट और आठ शेयर हो चुके हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, सैनिक शहीद होते रहे और साहब है कि जायकेदार लाजवाब व्यजंन का आनंद लेने में मस्त हैं,टोपी पहना दी।
Created On :   13 April 2019 10:24 AM IST