Fake News: मोदी के साथ हिटलर की किताब खरीदने की झूठी खबर वायरल, जानें क्या है सच ?

Pm narendra modi and adolf hitler book photo viral in social media know the truth
Fake News: मोदी के साथ हिटलर की किताब खरीदने की झूठी खबर वायरल, जानें क्या है सच ?
Fake News: मोदी के साथ हिटलर की किताब खरीदने की झूठी खबर वायरल, जानें क्या है सच ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया है कि अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब को पसंद करते हैं तो एडोल्फ हिटलर की किताब भी पढ़ें। फोटो में एक तरफ नरेंद्र मोदी पर लिखी लेखक एंडी मारिनों की किताब, नरेंद्र मोदी : अ पोलिटिकल बायोग्राफी रखी है। उसके बगल में बिल ओरेली की हिटलर पर लिखी "हिटलर्स लास्ट डेज" बुक रखी हुई है। दोनों तस्वीर के बीच में दो तीन के निशान बने हुए हैं। एक तरफ पीएम मोदी की तरफ संकेत है उसमें लिखा है, अदर आप इसे पसंद करते हैं। वहीं दूसरा संकेत हिटलर की तरफ है जिसपर लिखा है, तो इसे भी पढ़ें। 

फेसबुक पर इसे The Hyderabad Digest पेज ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को 200 से ज्यादा लोगों ने लाइक और 60 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।

 

Created On :   3 Oct 2019 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story