पीएम मोदी नहीं, बल्कि क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का है क्रिकेट खेलने वाला वीडियो

Not PM Modi, but cricketer Yuvraj Singhs fathers video
पीएम मोदी नहीं, बल्कि क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का है क्रिकेट खेलने वाला वीडियो
फर्जी खबर पीएम मोदी नहीं, बल्कि क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का है क्रिकेट खेलने वाला वीडियो

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  आप के सामने अगर अचानक कोई सफेद कुर्ता और सफेद चमकीले बालों वाला एक इंसान दिखता है तो आप को एक पल के लिए लगेगा कि वो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल  हो रहा है। जिसमें एक शख्स सफेद कुर्ता और नीला स्वेटर पहन कर क्रिकेट खेलते  हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को  शेयर करते हुए बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि ये पीएम मोदी हैं। देखने में वीडियो किसी खेल के मैदान का लग रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में काफी तेज म्यूजिक चल रहा है। कुछ देर बाद नीला स्वेटर पहने एक शख्स दूसरी तरफ से आता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वो शख्स अपने बैट से एक शॉट लगाता है । 
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “क्रिकेट खेलते हुए नरेंद्र मोदी.” 

वीडियो की सच्चाई
जब वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जाच पड़ताल शुरु की गईं और पिक्चर्स को रिवर्स इमेज सर्च किया तो वायरल दावे का सच सामने आ गया। ऐसा ही एक वीडियो हमे क्रिकेटर योगराज सिंह के फेसबुक पेज पर मिला जिसमें उन्होंने वीडियो से मिलते-जुलते कपड़े पहन रखे हैं। इस फोटो को 11 मार्च को पोस्ट किया गया था। योगराज सिंह क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता है।  योगराज सिंह के प्रवक्ता अमितोज ने इस बारे में बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स योगराज सिंह ही है। यह जानकारी भी दी कि यह वीडियो चंडीगढ़ की योगराज सिंह क्रिकेट अकादमी में बनाया गया था। तो यह साफ होता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स क्रिकेटर योगराज सिंह हैं, न कि पीएम मोदी । 
 

Created On :   28 April 2022 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story