Fake News: नाजी चिन्ह को हिंदू धर्म का प्रतिक स्वस्तिक का अपमान बताकर किया वायरल

Nazi symbol share as hindu symbol swastika disrespect anti caa poster
Fake News: नाजी चिन्ह को हिंदू धर्म का प्रतिक स्वस्तिक का अपमान बताकर किया वायरल
Fake News: नाजी चिन्ह को हिंदू धर्म का प्रतिक स्वस्तिक का अपमान बताकर किया वायरल

डिजिटल डेस्क। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। पोस्टर में नीचे हिंदू धर्म का प्रतिक स्वस्तिक जैसा चिन्ह नजर आ रहा है। उन्होंने कैप्शन लिखा है कि हम देखेंगे तो ये शाहीन बाग वाले CAA के Protest के नाम में दरअसल यही देखना चाहते हैं। हिंदुओं के पवित्र चिन्हों की बर्बादी..पवित्र स्वस्तिक की बर्बादी? Off course they were the once in JNU who shouted. भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जंग रहेगी। Wake up before its too late. 

पत्रकार अमिश देवगन ने भी ट्विट पर इस पोस्टर को शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, स्वस्तिक का यह पोस्टर गलत है।

क्या है सच?
दरअसल पोस्टर में स्वस्तिक नहीं नाजी पार्टी का चिन्ह है। नाजी पार्टी का सिंबल 45 डिग्री तिरखा होता है। 


निष्कर्ष: यह साफ है कि सोशल मीडिया पर नाजी पार्टी के चिन्ह को स्वस्तिक समझकर शेयर किया जा रहा है। 
 

 

Created On :   20 Jan 2020 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story