- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: मप्र के विदिशा में पकड़े...
Fake News: मप्र के विदिशा में पकड़े गए आतंकी? वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के विदिशा जिला कलेक्ट्रेट भवन की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुसे चार आतंकवादियों को पुलिस बल ने जिंदा पकड़ा है। फेसबुक पर इसे पेज "मेरा भारत" ने शेयर किया है। वीडियो में कैप्शन लिखा है,"विदिशा जिला कलेक्ट्रेट के भवन की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चार आतंकवादी घुसे जिसे जिला पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर जिंदा पकड़ने में सफलता प्राप्त की।" इस पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दरअसल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो विदिशा पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का है। भास्कर हिंदी टीम को पड़ताल में एक न्यूज वेबसाइट खबरस्टेट की एक रिपोर्ट मिली। यह मॉक ड्रिल एसपी विनायक वर्मा के आदेश पर किया गया था। यह मॉक ड्रिल 27 सितंबर 2019 को किया गया था। यह साफ है कि आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने के दावे का वीडियो शेयर किया जा रहा है वह मॉक ड्रिल का है।
Created On :   9 Oct 2019 5:17 PM IST