- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जाने PM मोदी के सामनें लगे 'हाय हाय...
जाने PM मोदी के सामनें लगे 'हाय हाय मोदी' के नारे का सच
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई विडियो या फोटो वायरल होते रहते है। इनमें से कुछ फेक होते है तो कुछ सही भी होते है। ऐसा हि एक विडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम का वायरल हो रहा है। जिसमें आम जनता कथित तौर मोदी विरोधी नारे लगा रही है। इस विडियो को शेयर करते हुए यूजर्स मिडिया पर भी आरोप लगा रहें है। यूजर्स विडियो पोस्ट करते हुए लिख रहें है “बिकाऊ माडिया ने ये न्यूज नहीं दिखाया”। नितिन कुमार नाम के यूजर के द्वारा पोस्ट किया गया यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विपक्षी भी कर पोस्ट
इस विडियो को केवल आम लोग ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टी के नेता भी शेयर कर रहें हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक यादव अंशुल ने इस विडियो को शेयर किया तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता संतोष यादव ने कहा पीछे रहने वाले थे उन्होनें भी इस वीडियो को पोस्ट किया हैं।
वायरल वीडियो का सच वायरल वीडियो में पीएम मोदी नें कुर्ता-पायजामा और काला ओवरकोट पहने हुये है। उनके साथ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नारंगी रंग की पोशाक में दिखाई दे रहे है। जब भास्कर हिन्दी की टीम ने इसकी सच्चाई जानने का कोशिश की तो पता चला कि यह विडियो 14 दिसंबर को वाराणसी में हुए एक कॉन्क्लेव का है। और इस विडियो में साफ तैर पर देखा जा सकता है कि इसमें मोदी के समर्थन में नारे लगाये जा रहे है।
लेकिन वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लोगों ने मोदी विरोधी नारे लगाए है। जिसे गलत दावों के साथ प्रसारित किया जा रहा है। इस विडियो में ऑडियो को बदलकर उसे वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो को द न्यू इंडियन के संस्थापक और कार्यकारी संपादक रोहन दुआ ने पोस्ट भी किया था। जिसमें विडियो की सच्चाई साफ तौर पर देखी जा सकती है।
— Rohan Dua (@rohanduaT02) December 14, 2021
Created On :   29 Dec 2021 7:06 PM IST