जानिए उस वायरल तस्वीर के बारे में जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की पीएम के साथ कबाब कॉर्नर के सामने खड़े दिख रहे हैं 

जानिए उस वायरल तस्वीर के बारे में जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की पीएम के साथ कबाब कॉर्नर के सामने खड़े दिख रहे हैं 
फैक्ट चेक जानिए उस वायरल तस्वीर के बारे में जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की पीएम के साथ कबाब कॉर्नर के सामने खड़े दिख रहे हैं 

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में पीएम मोदी तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे पर गये थे। साल 2022 का ये उनका पहला विदेश दौरा था। अपने इस दौरे में मोदी तीन यूरोपीय देश जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस गए। जहां पर उन्होंने यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों और राष्ट्र प्रमुखों से मिलाकात की। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिस के माध्यम से लोग पीएम पर तंज कस रहे हैं।
वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक कबाब की दुकान के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में जो दुकान दिख रही है उसमें अब्दुल घनी कुरैशी कबाब कॉर्नर नाम का बोर्ड लगा दिख रहा है। इस तस्वीर के माध्यम से लोग पीएम मोदी तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कुरैशी का कबाब लहसुन प्याज का है या बिना लहसुन-प्याज का?

हमने जब इस तस्वीर के बारे में सर्च किया तो हमने पाया कि पीएम मोदी और डेनमार्क की पीएम की कबाब कॉर्नर पर खड़े होने की ये तस्वीर फर्जी है। ये दो अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर बनाई गई हैं। इसका बैकग्राउंड फोटोशॉप के माध्यम बदल दिया गया है। पहली तस्वीर में दोनों डेनमार्क के एयरपोर्ट पर खड़े नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी दिल्ली के एक कबाब कॉर्नर की है जिसे एयरपोर्ट की जगह फोटोशॉप की हेल्प से लगाया गया है। साथ ही दूसरी फोटो हमें पीएम मोदी की 3 मई, 2022 की एक फेसबुक पोस्ट में मिली. ये फोटो कोपेनहेगन एयरपोर्ट की है और दोनों देशों के प्रधानमंत्री किसी कबाब कॉर्नर के नहीं, बल्कि एक विमान के पास दिख रहे हैं। इससे साफ है कि पीएम मोदी और डेनमार्क की पीएम का ये फोटो फेक है। 

  
 

Created On :   7 May 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story