क्या वायरल हो रही तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी से जुड़ी किताब पढ़ रही हैं? जानें सच

Is Union Minister Smriti Irani reading a book related to Rahul Gandhi in the picture going viral? know the truth
क्या वायरल हो रही तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी से जुड़ी किताब पढ़ रही हैं? जानें सच
फैक्ट चैक क्या वायरल हो रही तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी से जुड़ी किताब पढ़ रही हैं? जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस बीच उनसे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में राहुल गांधी की मुखर विरोधी और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें उनकी पारंपरिक सीट अमेठी से हराने वाली स्मृति ईरानी नजर आ रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में स्मृति एक किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं और इस किताब के कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर नजर आ रही है। इसके साथ ही किताब पर ‘Rahul Gandhi’s day-to-day schedule 2022-2023 लिखा है। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, “कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !” 

पड़ताल - वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। सबसे पहले हमने इस किताब को इसके टाइटल के नाम से सर्च किया। सर्च करने पर हमें इस नाम की कोई किताब नहीं मिली। इसके बाद हमने रिवर्स सर्च की सहायता से वायरल तस्वीर को सर्च किया। रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर ट्विटर पर मिली। दरअसल, इस तस्वीर को खुद स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। स्मृति ईरानी के ट्विटर से हमें जो तस्वीर मिली उसमें वो जिस किताब को पढ़ते हुए नजर आ रही हैं उसमें टाइटल ‘Rahul Gandhi’s day-to-day schedule 2022-2023’  नहीं बल्कि ‘Modi@20’  दिख रहा है। 

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सही वाली तस्वीर में राहुल गांधी नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई किताब पढ़ रही थीं। 

Created On :   2 Nov 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story