Fake News: राज ठाकरे बोले- उद्धव मुंबई में तुमने कंगना का ऑफिस तोड़कर, बाबा साहब की इज्जत को दुनिया के सामने गिरा दिया

Fake News: raj thackeray reprimanded maharashtra cm uddhav thackeray after kanganas office was demolished
Fake News: राज ठाकरे बोले- उद्धव मुंबई में तुमने कंगना का ऑफिस तोड़कर, बाबा साहब की इज्जत को दुनिया के सामने गिरा दिया
Fake News: राज ठाकरे बोले- उद्धव मुंबई में तुमने कंगना का ऑफिस तोड़कर, बाबा साहब की इज्जत को दुनिया के सामने गिरा दिया

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है। यह ट्वीट राज ठाकरे नाम के एक ट्विटर अकाउंट से किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है- उद्धव मुंबई में आज तुमने कंगना का ऑफिस गिराकर, बाबा साहब की इज्जत को दुनिया के सामने गिरा दिया, और हमारे सारे रिश्ते भी खत्म कर दिए, अब धर्म युद्ध होगा कौरवों और पांडवों के बीच का, जिसमें मैं तुम्हारे विपक्ष में खड़ा रहूंगा।

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर ट्वीट फर्जी ट्विटर अकाउंट से किया गया है। दरअसल वायरल हो रहा ट्वीट जिस अकाउंट से किया गया उसका यूजर नेम @IRajThakrey है। इस अकाउंट पर ब्लू टिक भी नहीं है। इससे ही पता चलता है कि, यह ट्विटर अकाउंट फर्जी है। यह अकाउंट ट्विटर पर जुलाई, 2020 में ही बनाया गया है।

वहीं राज ठाकरे के जो ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है, उसका यूजर नेम @RajThackeray है। इस अकाउंट पर हमने चेक किया तो इससे  9 और 10 सितंबर के बीच कोई ट्वीट नहीं किया गया है। जिस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना का ऑफिस गिराए जाने का विवाद चल रहा था। इस बात से यह साफ होता है कि, जो ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो फर्जी अकाउंट से किया गया है। 

 

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट फर्जी अकाउंट से किया गया है। राज ठाकरे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है। 

 

 

Created On :   11 Sept 2020 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story