हिजाब गर्ल मुस्कान के सम्मान में बुर्ज खलीफ़ा पर लगाई तस्वीर, जानें इस वायरल वीडियो का सच

fake news: Picture put on Burj Khalifa in honor of Hijab girl Muskan, know truth of viral video
हिजाब गर्ल मुस्कान के सम्मान में बुर्ज खलीफ़ा पर लगाई तस्वीर, जानें इस वायरल वीडियो का सच
फेक न्यूज हिजाब गर्ल मुस्कान के सम्मान में बुर्ज खलीफ़ा पर लगाई तस्वीर, जानें इस वायरल वीडियो का सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से करनाटक के कई हिस्सों में हिजाब और बुरके को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। दरअसल, मांडया के पीईएस कॉलेज में कुछ भगवा धारी छात्रों ने हिजाब क्लैड की छात्रा मुस्कान ख़ान को कॉलेज के अंदर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी के बाद, इसी संदर्भ से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में बुर्ज खलीफ़ा पर मुस्कान ख़ान की तस्वीर और नाम देखा जा सकता है। 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के ज़रिये ये दावा किया जा रहा है कि हिजाब गर्ल मुस्कान की बहादुरी को सराहने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफ़ा में उसकी तस्वीर प्रदशि॔त की गई है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये पता करने के लिये हमने फैक्ट चेक किया, जिसमें सामने आई इस वीडियो की सच्चाई। 

क्या है वीडियो का सच?
जब भी बुर्ज खलीफा पर ख़ास अवसरों पर वीडियो या फोटो प्रदर्शित किए जाते हैं तो उस घटना से संबंधित दृश्य आमतौर पर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे बुर्ज खलीफा के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाते हैं। इसलिए, हमने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स की खोज की, लेकिन हमें बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित मुस्कान खान का कोई वीडियो या तस्वीर नहीं मिली। 
2. दूसरा यह भी कि, वीडियो सच होने पर तमाम मीडिया रिपोर्टस में इसका ज़िक्र होता, मगर हमें किसी भी भारतीय मीडिया रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं मिला।
3. वायरल वीडियो में TikTok का लोगो है और यूज़रनेम में लिखा है "@md.mahinkhan60"। टीओआर ब्राउज़र का उपयोग करके टिकटॉक पर इस खोज से संकेत लेते हुए हम इस अकाउंट पर बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाले मूल वीडियो तक पहुंचे। कहा जा सकता है कि यही वायरल वीडियो का स्रोत हो सकता है।
4. वीडियो को ग़ौर से देखने पर ये साफ़ नज़र आता है कि वीडियो में "मुस्कान" कि स्पेलिंग गलत है। सभी मीडिया रिपोर्टस में हिजाब गर्ल के नाम को "MUSKAN" लिखा है मगर वायरल वीडियो में "MUSKAHAN" है जो कि ग़लत है। 
5. इस टिकटॉक वीडियो को ध्यान से देखने पर, कुछ मौकों पर, हम स्पष्ट रूप से बुर्ज खलीफा भवन की रूपरेखा से ऊपर मुस्कान की छवि को देख सकते हैं, जैसे कि मुस्कान की छवि किसी अन्य वीडियो पर लगाई गई हो। वायरल हो रहे वीडियो से यह बात भी साफ हो गई है।
6. साथ ही ये भी देखा जा सकता है कि वीडियो खत्म होने के बाद भी "मुस्कान" नाम स्क्रीन पर नज़र आ रहा है। इससे भी ये कहा जा सकता है कि वीडियो एडिटेड है। 

निष्कर्ष
इन तथ्यों के आधार पर ये साबित किया जा सकता है कि मुस्कान ख़ान की बहादुरी को बुर्ज खलीफ़ा में सलाम करने का ये वीडियो फ़र्जी है।

Created On :   15 Feb 2022 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story