Fake News: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए देश भर के स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन बांट रही केंद्र सरकार? जानिए क्या है वायरल मैसेज का सच

Fake News: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए देश भर के स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन बांट रही केंद्र सरकार? जानिए क्या है वायरल मैसेज का सच
Fake News: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए देश भर के स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन बांट रही केंद्र सरकार? जानिए क्या है वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर बिते कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि, केंद्र सरकार कोरोना संकट के कारण ऑनलाइन एजुकेशन के लिए देश भर के छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन बांट रही है। वायरल मैसेज के साथ एक लिंक भी दी हुई है। दावा है कि इस लिंक (http://bit.ly/Register-Free-Smartphone-Now) पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिलेगा। 

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी पोस्ट शेयर कर यही दावा किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। इंटरनेट पर सर्च करने पर हमे ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें केंद्र सरकार की ऐसी किसी स्कीम का जिक्र हो। वहीं सरकारी एजेंसी पीआईबी के ऑफिशियल  ट्विटर अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर की गई है। जिससे पता चलता है कि भारत सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है। पीआईबी टीम ने इस दावे को फेक बताया है। इन सबसे पता चलता है कि ऑनलाइन एजुकेशन के लिए देश भर के छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन बांटने का मैसेज फेक है। 

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज फेक है। ऑनलाइन एजुकेशन के लिए देश भर के छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन बांटने की केंद्र सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है। 

Created On :   3 Sept 2020 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story