- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के...
क्या पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान अपनी मां और पत्नी से मिले थे? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम मोदी अहमदाबाद मतदान करने पहुंचे थे। मतदान के एक दिन पहले वो अपनी मां से मिलने गए थे। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन और पत्नी जसोदा बेन के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस तस्वीर को यह कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि ये कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम की अपनी पत्नी जसोदा बेन से मुलाकात हुई। एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई। जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी"। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।
पड़ताल - वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने की-वर्ड की सहायता से तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। जिसमें हमें पता चला कि पीएम मोदी दूसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां से मिलने उनके आवास गए थे। इसका जिक्र कई मीडिया रिपोर्टों में भी था। लेकिन, किसी भी मीडिया रिपोर्ट में पीएम और उनकी मां की मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी के उपस्थित रहने की बात नहीं लिखी थी।
इसके अलावा सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के 4 दिसंबर के ट्वीट मिले, जिनमें पीएम मोदी और उनकी मां की मुलाकात वाली तस्वीरें थीं। एजेंसी की तरफ से पीएम मोदी की मां से मुलाकात का वीडियो भी ट्वीट किया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी जसोदा बेन कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं।
— ANI (@ANI) December 4, 2022
इसके अलावा हमने वायरल तस्वीर में नजर आ रही जसोदा बेन की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें पत्रिका न्यूज पेपर की 23 दिसंबर 2017 में प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर के अनुसार उस समय जसोदा बेन अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करने अजमेत स्थित उनके घर पहुंची थीं। उस दौरान ली गई उनकी फोटो को एडिट करके पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इस तरह हमने पाया कि पीएम मोदी ने अपने हालिया गुजरात दौरे पर अपनी मां से तो जरुर मुलाकात की लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी मौजूद नहीं थीं। जसोदा बेन की तस्वीर को एडिटिंग की सहायता से इसमें जोड़ा गया है।
Created On :   6 Dec 2022 7:43 PM IST