- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: कोरोना वायरस से बचने चीन...
Fake News: कोरोना वायरस से बचने चीन के प्रधानमंत्री पहुंचे मस्जिद?
डिजिटल डेस्क। चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक काले सूट पहने शख्स के साथ मस्जिद में नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि चीन के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से बचने के लिए नमाज पढ़ी और दुआ मांगी।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर वीडियो को Aijaz Khan ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, "चीन के प्रधानमंत्री खुद मस्जिद पहुंचे नमाज पढ़ी और दुआ मांगी।#कोरोना वायरस।" इनके पोस्ट को 22 हजार लोग शेयर और 11 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल मई 2004 को मलेशियाई प्रधानमंत्री बदावी चीन के दौरे पर गए थे। जहां बीजिंग के एक मस्जिद में उन्होंने नमाज अदा की थी। AP Archive ने बदावी के दौरे के सब वीडियो अपलोड किया है।
निष्कर्ष: यह साफ है कोरोना वायरस से बचने चीन के प्रधानमंत्री का मस्जिद में नमाज पढ़ने का दावा गलत है।
Created On :   6 Feb 2020 4:05 PM IST