1098 में कॉल करके आप भी किसी समारोह या पार्टी का बचा हुआ खाना गरीब बच्चों को दे सकते हैं  जानिए इस दावे का क्या है सच

1098 में कॉल करके आप भी किसी समारोह या पार्टी का बचा हुआ खाना गरीब बच्चों को दे सकते हैं  जानिए इस दावे का क्या है सच
फैक्ट चैक 1098 में कॉल करके आप भी किसी समारोह या पार्टी का बचा हुआ खाना गरीब बच्चों को दे सकते हैं  जानिए इस दावे का क्या है सच

डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोशल मीडिया में कई तरह के मैसेज लगातार वायरल होते रहते हैं। कुछ यूजर्स तो इन मैसेजों को सही भी मान लेते हैं। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि खुशखबरी: प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के अनुसार-अगर आपके घर में कोई समारोह/पार्टी है और बहुत सारा खाना बर्बाद हो रहा है तो कृप्या 1080(भारत में कहीं भी) पर कॉल करें- चाइल्ड हेल्पालाइन के लोग आपसे भोजन एकत्र कर लेंगे। इसके साथ ही मैसेज में  अन्य बातें के साथ ही लिखा है कि कृपया मैसेज को शेयर जरूर करें। 

लेकिन वायरल मैसेज की सत्यता की जांच करने के लिए पीआईबी फैक्ट की टीम जब  पडताल की तो पता चला की मैसेज में जो दावा किया जा रहा है वह फर्जी है। वहीं
 1098 एक चाइल्डलाइन आपातकालीन फोन सेवा है जो संकट में बच्चों को सहायता प्रदान करती है।

यह सेवा भोजन इकट्ठा/वितरित करने के लिए नहीं हैं। 

                                                                                

 

Created On :   11 April 2023 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story