Fake News: क्या बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु मित्तल की गोद में बैठी महिला, जाने क्या है सच ?

Bjp spokesperson sudhanshu mittal with woman picture viral with false claim
Fake News: क्या बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु मित्तल की गोद में बैठी महिला, जाने क्या है सच ?
Fake News: क्या बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु मित्तल की गोद में बैठी महिला, जाने क्या है सच ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फोटो में एक महिला, एक आदमी के गोद में बैठी हुई दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि आदमी बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु मित्तल है। फेसबुक पर इसे न्यूज फास्ट ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन लिखा है, संस्कारी पार्टी बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु मित्तल जी संस्कार सिखाते धरे गए। अभी प्रसाद हाथ नहीं आया है आते ही वितरण किया जाएगा। इनके पोस्ट को 200 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।

 

Created On :   23 Oct 2019 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story