- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: क्या मनोज तिवारी ने...
Fake News: क्या मनोज तिवारी ने इस्लाम कबूल कर लिया?
डिजिटल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में फर्जी खबरों, फोटो और वीडियो का वायरल होना शुरू हो गया है। अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा कि तिवारी ने इस्लाम कबूल कर लिया है।
किसने किया शेयर ?
फेसबुक पर वीडियो को "जुमला वही सुनायेंगे" ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, "भक्तों के छोटे पापा मनोज तिवारी ने इस्लाम कबूल कर लिया। ये करें तो लीला और करे तो करेक्टर ढीला। इनको पोस्ट पर 50 हजार से ज्यादा लोग शेयर और 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।" वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पुराना और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल मनोज तिवारी जून 2018 ने में माथा टेकने और इफ्तार में हिस्सा लिया था। तिवारी ने खुद 14 जून 2018 को ट्विटर पर फोटो शेयर की थी।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है। तब तिवारी बाबा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में गए थे।
Created On :   5 Feb 2020 11:43 AM GMT