- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: क्या अजित पवार के घोटाले...
Fake News: क्या अजित पवार के घोटाले से जुड़े सभी केस बंद ?
डिजिटल डेस्क। महाराष्ट्र में आखिरकार नए राजनीतिक युग का आरंभ हो गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कई सारे ट्विस्ट सामने आए। पहले भाजपा और शिवसेना का अलग होना, फिर अजित पवार का देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देना। अजित के भाजपा को समर्थन देने के दो दिन बाद सिंचाई घोटाले में उन्हें क्लीन चिट की खबरे सामने आई। कई न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
इंग्लिश न्यूज चैनल Timesnow ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अजित पवार से जुड़ी सभी फाइले बंद कर दी गई है, उन्हें क्लीनचिट मिल गई है।
#Exclusive #Breaking | All files related to the irrigation scam have been closed. @AjitPawarSpeaks who was accused in the scam gets a clean chit.
— TIMES NOW (@TimesNow) November 25, 2019
TIMES NOW’s Kajal Iyer with details. Listen in. pic.twitter.com/ByscQQmdLb
कुमार विश्वास ने भी इससे सच मानकर ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि बेचारे अजित पवार बताइए भला? ऐसे घनघोर ईमानदार नेता पर हमारे देवेंद्र भैया से चक्की पिसींग-पिसींग वाले भ्रष्टाचार के आरोप लगाया दिए, खामखाह 48 घंटे में, 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप से अपनी ही सरकार द्वारा Clean Chit पाने पर देश के लोकतंत्र व अजित दादा को बधाई।
बेचारे अजित पंवारबताइए भला ? ऐसे घनघोर ईमानदार नेता पर हमारे देवेंद्र भैया से “चक्की पिसींग-पिसींग” वाले भ्रष्टाचार के आरोप लगाया दिए, ख़ामख़ाह48 घंटे में,70 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप से अपनी ही सरकार द्वारा Clean Chit पाने पर देश के “लोकतंत्र” व अजित दादा को बधाईhttps://t.co/XVQRSolUzP
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 25, 2019
क्या है सच?
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी परमबीर ने इस दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि अजित पवार से जुड़े कोई भी केस बंद नहीं किए गए हैं।
Maharashtra Anti Corruption Bureau (ACB) DG, Parambir Singh to ANI: None of the cases that were closed today are related to Maharashtra Deputy Chief Minister, Ajit Pawar. pic.twitter.com/bX4KMy83Ej
— ANI (@ANI) November 25, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआईने डीजी परमबीर का एक वीडियो भी शेयर किया है।
#WATCH Maharashtra Anti Corruption Bureau (ACB) DG, Parambir Singh: In none of the 9 inquiries that have been closed today, name of Ajit Pawar is figured. No irregularities were found in these 9 inquiries. These are routine inquiries. pic.twitter.com/kme8VOOAsN
— ANI (@ANI) November 25, 2019
यह साफ है कि दावा गलत है कि अजित पवार से जुड़े सभी केस बंद कर दिए गए हैं और उन्हें क्लीनचिट मिल गई है।
Created On :   27 Nov 2019 10:49 AM IST