- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- No Fake News: उर्मिला मातोंडकर के...
No Fake News: उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर क्या पाकिस्तानी हैं?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस ने लोकसभा की टिकट दी। सदस्यता लेने के बाद से ही लगातार मातोंडकर को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगी है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा कि उर्मिला ने एक पाकिस्तानी से निकाह किया है।
क्या है सच?
दरअसल उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के रहने वाले है। मोहसिन उर्मिला से 9 साल छोटे हैं। 21 साल की उम्र में मोहसिन मुंबई आ गए थे। ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं। उर्मिला मातोंडकर से 9 साल छोटे मोहसिन एक बिजनेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं।
सोशल मीडिया पर इस बात की भी अफवाह फैल रही है कि शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने अपना धर्म और नाम बदल लिया है। दरअसल ऐसा कुछ नहीं है, उनके पति ने खुद की बात की पुष्टि की है कि उर्मिला ने धर्म और अपना नाम नहीं बदला है।
यहां तक की सोशल मीडिया पर ये तक वायरल हो रहा है कि उर्मिला आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी है। बता दें कि मोहन भागवत और उर्मिला का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।
Created On :   1 April 2019 11:39 AM IST