फैक्ट चेक: मोदी सरकार 256 टन सोना गिरवी रखकर खा गई? PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई

मोदी सरकार 256 टन सोना गिरवी रखकर खा गई? PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई
  • 256 टन सोना भी गिरवी रखकर खा गए का दावा भ्रामक
  • PIB फैक्ट चेक ने दावे को बताया भ्रामक
  • ऐसा कोई दावा नहीं किया है केंद्र सरकार ने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। ऐसे में कई बार फर्जी दावे को भी हवा मिल जाती है। लोग इसे शेयर भी करते हैं। इसी तरह अब एक दावा वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र की तस्वीर के स कहा जा रहा है कि कहा था, "हर 5 वर्ष में मैं हिसाब दे दूंगा। लोगों को पता भी नहीं चला... ना हिसाब दिया। 256 टन सोना भी गिरवी रखकर खा गए?"

पड़ताल

भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इस दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका फैक्ट चेक किया है। एजेंसी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कहा, 'सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे एक पुराने वीडियो में केंद्र सरकार पर वित्तीय अनियमितता बरतने का दावा किया गया है। यह दावा भ्रामक है। यह दावा फेक है। कर, गैर-कर, उधार इत्यादि माध्यमों से सरकार द्वारा जुटाए गए संसाधनों को भारत की संचित निधि में जमा किया जाता है।'

एजेंसी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, यह फर्जी है। ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है।

Created On :   9 Dec 2024 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story