फैक्ट चेक: मशहूर एक्ट्रेस महीदा रहमान के नाम पर किसी और महिला का वीडियो वायरल, डांस करती हुई आ रही हैं नजर, जानें सच

मशहूर एक्ट्रेस महीदा रहमान के नाम पर किसी और महिला का वीडियो वायरल, डांस करती हुई आ रही हैं नजर, जानें सच
  • महीदा रहमान का वीडियो वायरल
  • क्लिप में नजर आ रही महिला हैं डांसर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान के नाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान हैं। आपको बता दें, वायरल हो रही वीडियो में जो महिला डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं वह वहीदा रहमान नहीं बल्कि कोई और हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

‘Amit Arele’ नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- वहीदा रहमान जिनका जन्म 1938 में हुआ था, अब 86 साल की हो गई हैं! उन्होंने 28 साल की उम्र में इस मशहूर गाने में काम किया था। आश्चर्यजनक रूप से,उन्होंने 85 साल की उम्र में भी इसे उतनी ही जोश के साथ दोहराया, जिससे पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट्स निकाले। फिर गूगल लेंस की मदद ली। गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें ‘Mayookha’ नामक एक यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो मिली जिसे 2 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया था। यूजर ने वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में लिखा, “मैं यह वीडियो अपने परिवार को समर्पित करती हूं। मेरे पति अशोक और मेरे बच्चे अरुण, निधि, आदित्य, लारा और अबीर को डेडिकेट करती हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया और मुझे डांस करने के लिए बढ़ावा दिया।” आपको बता दें कि, हमें इस यूट्यूब चैनल पर और भी डांस वीडियोज मिली।

Created On :   9 March 2025 8:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story