- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- महाकुंभ में आग से करतब दिखाते शख्स...
फैक्ट चेक: महाकुंभ में आग से करतब दिखाते शख्स का वीडियो वायरल, असल में चीन की क्लिप को गलत दावे से किया जा रहा शेयर
- चीन की वीडियो वायरल
- आग से करतब दिखाता नजर आ रहा शख्स
- साल 2024 की क्लिप महाकुंभ के नाम पर वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को आग से करतब करते हुए देखा जा सकता है। लोग इसे महाकुंभ से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह करतब महाकुंभ में दिखाया जा रहा है। आपको बता दें कि, 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महाकुंभ से जुड़ी कई फर्जी खबरें सामने आ रही हैं। करतब दिखाते शख्स की यह क्लिप भी महाकुंभ की नहीं है और न ही भारत की है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Sanjeev Awasthi' नामक फेसबुक यूजर ने 6 जनवरी को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ''प्रयागराज में इस बार का कुंभ ऐतिहासिक है, तो प्रयास करें इस महाकुंभ में सम्मिलित होने का और कुछ अनोखी यादें संजोने का …हर हर महादेव''
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'The Viral Videos' नाम के एक्स हैंडल पर यही वीडियो मिला। 21 सितंबर 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो को चीन का बताया गया है। क्लिप शेयर कर यूजर ने लिखा- चीनी संस्कृति की भव्यता का अनुभव करें! लुभावने फायर पॉट आ गया है! यह प्राचीन चमत्कार हमारे पूर्वजों की उत्कृष्ट शिल्प कौशल, ज्ञान और रचनात्मकता को दर्शाता है। इतिहास में कदम रखें और इस कालातीत खजाने के रहस्यों को उजागर करें!
इतना ही नहीं बल्कि हमें और भी न्यूज रिपोर्ट्स मिली जिसमें वीडियो को चीन का ही बताया गया है।
EXPERIENCE THE SPLENDOR OF CHINESE CULTURE!The breathtaking Fire Pot has arrived! This ancient marvel showcases exquisite craftsmanship, wisdom, and creativity of our ancestors. Step into history and uncover the secrets of this timeless treasure!#ChinaStory pic.twitter.com/CM3a5Cg4OZ
— The Viral Videos (@The_viralvideo_) September 21, 2024
Created On :   9 Jan 2025 12:26 PM IST