फैक्ट चेक: लखनऊ पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, महिला के साथ गलत सलूक करते आ रहे हैं नजर, जानें क्या है सच्चाई?

लखनऊ पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, महिला के साथ गलत सलूक करते आ रहे हैं नजर, जानें क्या है सच्चाई?
  • लखनऊ की घटना को अभी का बता कर किया जा रहा वायरल
  • पुलिस वाला महिला के साथ कर रहा था अभद्रता
  • साल 2021 का है वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में पुलिस अधिकारी को एक महिला से अभद्र भाषा का इस्तमाल करके बात करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना यूपी की है जो कि हाल फिलहाल में घटित हुई है। आपको बता दें कि, वायरल दावा पूरी तरह से झूठा है। क्लिप साल 2021 की है। मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी को चौकी से निकाल दिया गया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'मैनपुरी सुफर फास्ट न्यूज़' नामक फेसबुक यूजर ने 8 मार्च को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सारी हदें पार कर दी हैँ दरोगा जी महिला से अपमानजनक भाषा में। बोलते हैं जब महिला इस भाषा का विरोध करती है तो उसको कमरे में ले जाकर पीटा जाता है उसका बच्चा गिड़गिड़ाता है पर किसी को तरस नहीं आता अब संघी किसकी गलती बताएंगे?

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने पोस्ट को गौर से देखा। कई यूजर्स ने नीचे कमेंट किया था कि यह घटना लखनऊ की अम्बरगंज चौकी की है। इस जानकारी के आधार पर जब हमने सर्च किया तो लखनऊ पुलिस का एक्स अकाउंट मिला। यहां पर 19 जुलाई 2021 को इसी से संबंधित पोस्ट किया हुआ था। पोस्ट में लिखा था कि- वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उक्त उप निरीक्षक को तत्काल चौकी से हटाकर डीसीपी पश्चिमी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया एवं ACP बाजारखाला को जांच हेतु निर्देशित किया गया । जांच के उपरान्त पाये गये तथ्य के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इससे यह साफ होता है कि यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने महिला को गाली देकर उसे कमरे में बंद कर दिया था।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   11 March 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story