क्या बालासोर के बाद देश में एक और भीषण रेल हादसा हुआ है? जानें वायरल वीडियो का सच

क्या बालासोर के बाद देश में एक और भीषण रेल हादसा हुआ है? जानें वायरल वीडियो का सच
  • वीडियो में भीषण ट्रेन हादसा होने का दावा
  • बालासोर हादसे से की तुलना
  • पड़ताल में गलत पाया गया दावा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भीषण ट्रेन हादसा के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रेन रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े ट्रक से टकरा जाती है जिसके बाद वहां एक जोरदार ब्लॉस्ट होता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि यह हादसा भारत में हुआ है। वायरल वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #Rajasthan और #India टैग लगाकर पोस्ट कर रहे हैं।

राहुल कुमार नाम से एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, " एक और बड़ा हादसा हो गया पता नहीं कितनों की जानें गईं "। वीडियो में दिख रहे हादसे को यूजर्स इनडायरेक्टली भारत में हुए बालासोर ट्रेन हादसे के बाद सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बता रहे हैं।

पड़ताल- भास्कर हिंदी की टीम ने जब वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो भारत का नही बल्कि इंडोनेशिया में हुए रेल हादसे का है। वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले In-Vid टूल की सहायता से रिवर्स सर्च किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से संबंधित इंडोनेशियन भाषा में छपी एक खबर प्राप्त हुई।

इस खबर में हमें घटना से जुडे़ ठीक वैसे ही स्क्रीनशॉट्स मिले जैसे वायरल वीडियो में दिख रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, "ट्रेन हादसे की घटना 18 जुलाई 2023 को सेमारांग शहर में घटित हुई थी। जब ट्रेन की पटरी के बीच एक ट्रक खराब हो गया था। तभी सामने से एक ट्रेन ने पटरी के बीच फंसे ट्रक को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ था"।

इसके बारे में और खोजने पर हमें 'द जकार्ता पोस्ट' नाम की एक इंडोनेशियन न्यूज वेबसाइट पर एक खबर मिली। जिसमें इस घटना को सेमारांग शहर में घटित रेल हादसे के समय का ही बताया है।

इस तरह हमने पाया कि वायरल वीडियो में जो घटना घटित हुई है वो भारत की नही बल्कि इंडोनेशिया देश की है। इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हाल ही की एक घटना बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Created On :   1 Aug 2023 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story