फैक्ट चेक: राजस्थान के मंदिर में चीते के आने का दावा पूरी तरह है झूठा, जानें कहां की है वायरल वीडियो?

राजस्थान के मंदिर में चीते के आने का दावा पूरी तरह है झूठा, जानें कहां की है वायरल वीडियो?
  • मंदिर के पुजारी के साथ चीते के परिवार के सोने का दावा फर्जी
  • साउथ अफ्रीका की है वायरल क्लिप
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। क्लिप में एक शख्स के पास कई चीतों को देखा जा सकता है। सभी चेते एक-एक कर के आते हैं और शख्स के पास आकर सो जाते हैं। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना राजस्थान की है। लोगों का मानना है कि राजस्थान के एक मंदिर में पुजारी के साथ चीते का परिवार सोता है। आपको बता दें कि, वायरल दावा पूरी तरह झूठा है। यह घटना साउथ अफ्रीका की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Sachin Meena' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि- ऐसी अफवाह थी कि राजस्थान के सिरोही गांव में पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के पास तेंदुए का एक परिवार आकर सोता है। जैसे ही इसकी जानकारी सरकारी वन्य जीव विभाग को मिली तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। जरा इस खूबसूरत नजारे को देखिए।

यह भी पढ़े -क्या नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब दसवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'DailyIndian Fashion TV' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर वायरल वीडियो, 14 दिसंबर 2019 को शेयर की गई थी। इस चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना साउथ अफ्रीका के चीता ब्रीडिंग सेंटर की है।

यह भी पढ़े -क्या आपको भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हो रहे हैं? रजिस्ट्रेशन करने से पहले जानें सच

Created On :   22 Dec 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story