फैक्ट चेक: बिहार में हुए शिक्षक प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल से जोड़कर हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

बिहार में हुए शिक्षक प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल से जोड़कर हो रहा वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • पटना में हुए प्रदर्शन का वीडियो वायरल
  • क्लिप में पुलिस भी आ रही नजर
  • सालों पुराना वीडियो अभी हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वालों को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, यह वीडियो बिहार के पटना की है। जहां पुलिस ने उन लोगों पर लाठी बरसाई जो वक्फ बोर्ड के समर्थन में जूलूस निकाल रहे थे।

क्या हो रहा है वायरल?

'ocean jain' नामक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- पटना में वक्फ बोर्ड के समर्थन में जूलूस निकाल कर उपद्रव कर रहे समुदाय विशेष के लोग भूल गए की यह लालू और तेजस्वी की सरकार नहीं हैं! नीतीश कुमार और बीजेपी गठबंधन की सरकार है, पुलिस ने पहले तो इन्हें प्यार से समझाया, और ये मानने को तैयार न थे तब मजबूरन पुलिस को इनकी जमकर खातिरदारी करनी पड़ी।

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाले और गूगल इमेज सर्च की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर इसी से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली। 28 अगस्त 2015 को पब्लिश हुई इस रिपोर्ट के में लिखा है कि- बिहार के पटना शहर में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से कई लोग घायल हो गए। बिहार राज्य मदरसा शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक पिछले चार दिनों से राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से बकाया भुगतान न किए जाने के विरोध में धरने पर बैठे थे।

यह भी पढ़े -क्या NRDRM ने जिला परियोजना अधिकारी समेत 6881 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   3 March 2025 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story