- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अवध ओझा ने नहीं दिया AAP नेता मनीष...
फैक्ट चेक: अवध ओझा ने नहीं दिया AAP नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी बयान, असल में वीडियो है एडिटेड
- अवध ओझा की एडिटेड वीडियो वायरल
- सिसोदिया को ‘भगोड़े’ बोलने का दावा
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी की ओर से पटपड़गंज सीट से फेमस टीचर अवध ओझा को टिकट दिया गया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर आप उम्मीदवार ओझा से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें मनीष सिसोदिया (आप के वरिष्ठ नेता) के खिलाफ बयान देते हुए सुना जा सकता है। वह कहते हैं कि सिसोदिया रण छोड़कर भागे हैं। आपको बता दें कि, यह वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है।
क्या कह रहे हैं ओझा?
सवाल- पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, मनीष सिसोदिया यहां से तीन बार चुने गए, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है।
जवाब- युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या वो रण से भागे होंगे।
क्या हो रहा है वायरल?
‘Nagendra Singh’ नामक फेसबुक यूजर ने 12 जनवरी 2025 को वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- पटपड़गंज से आप के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए।
क्या है वायरल वीडियो के पीछी की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो में जो शख्स अवध ओझा से सवाल पूछ रहा है उसके हाथ में एनडीटीवी चैनल का माइक है। इसके बाद हमने एनडीटीवी का यूट्यूब चैनल चेक किया। वायरल वीडियो को ‘NDTV India’के आधिकारिक चैनल पर 8 जनवरी को अपलोड किया गया था। चैनल पर पूरी वीडियो 8 मिनट 26 सेकंड की है। 35 सेकंड पर पत्रकार ने आप उम्मीदवार से पूछत- “पार्टी में आप शामिल हुए और सीधे चुनावी मैदान में कूद गए। जिसके जवाब में ओझा कहते हैं कि युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या वो रण से भागे होंगे।
आपको बता दें कि, पूरी वीडियो में अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। इससे यह साबित होता है कि वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है।
Created On :   15 Jan 2025 11:38 AM IST