फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर हो रही महाकुंभ 2025 के नाम पर वायरल, चांद के साथ कई ग्रह फोटो में आ रहे नजर

ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर हो रही महाकुंभ 2025 के नाम पर वायरल, चांद के साथ कई ग्रह फोटो में आ रहे नजर
  • महाकुंभ के नाम पर तस्वीर वायरल
  • असल में ऑस्ट्रेलिया की है फोटो
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें चांद के साथ कई अन्य ग्रहों को भी देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य महाकुंभ का है। आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह गलत है। असल में यह फोटो प्रयागराज की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Vivenchan Gautam' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि प्रयागराज में देर रात को लिया गया दिव्य दुर्लभ छाया चित्र देखने लायक शानदार नजारा। सूर्योदय से करीब घंटे भर पहले शनि, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और अर्धचंद्र। इन देवग्रहों को कोटिश नमन महाकुंभ मेला इस दुर्लभ ग्रह परेड से जुड़ा हुआ है। 144 वर्षों में पहली बार बृहस्पति, शनि, सूर्य और चंद्रमा 29 जनवरी को पुष्य नक्षत्र में एक ही पंक्ति में एक साथ पंक्तिबद्ध देखे गए। भारतीय खगोल विज्ञान और ज्योतिष की क्या ही शानदार मिसाल। ॐ नमो भगवते नारायण ॐ नमो नमः।

यह भी पढ़े -रील बनाते समय लड़की के बिल्डिंग से गिरने की घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि एक साल है पुरानी, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें reddit पर भी यही तस्वीर दिखाई दी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की है।

'Cosmic Intelligence-Agency' नामक फेसबुक पेज पर 28 अप्रैल 2022 को यही तस्वीर अपलोड की गई थी। इससे यह साफ होता है कि महाकुंभ 2025 से जोड़कर जो दावा किया जा रहा है वह गलत है।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   22 Feb 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story