- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अकासा एयर फ्लाइट से जुड़ा ये दावा...
फैक्ट चेक: अकासा एयर फ्लाइट से जुड़ा ये दावा है झूठा, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

- अकासा फ्लाइट का वीडियो वायरल
- संस्कृत में अनाउंसमेंट करने का दावा
- सामने आया वीडियो का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ती जा रही है। क्लिप में एक प्लेन के अंदर कुछ लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है। तभी फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा सेफ्टी से जुड़ी जानकारी दी जाती है। अब लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, 'अकासा एयर' में वाराणसी एयरपोर्ट पर संस्कृत में अनाउंसमेंट की। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से फेक है। 'अकासा एयर' ने खुद इस बात का खंडन किया है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Kumar Amit Mohanty' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- “वाराणासी हवाई अड्डे पर संस्कृत में हो रहे हैं विमान की प्राथमिक घोषणा, बहोत सुंदर, First flight announcement in Sanskrit in Varanasi Airport Great”
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Akasa Air' का ऑफिशियल एक्स अकाउंट मिला जिसमें 13 जून को एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के जरिए अकासा एयर ने वायरल दावे को पूरी तरह गलत ठहराया। एयरलाइन ने पोस्ट में लिखा- हाय राकेश, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी इनफ़्लाइट घोषणाएँ हिंदी और अंग्रेज़ी में की जाती हैं। वीडियो में की गई घोषणा आधिकारिक नहीं है और ऐसा लगता है कि यह डब किया हुआ वीडियो है जिसे शेयर किया गया है। इससे यह साफ होता है कि, वायरल हो रही वीडियो झूठे दावे से वायरल की जा रही है।
Hi Rakesh, we would like to clarify that our inflight announcements are delivered in Hindi and English. The announcement in the video is not an official one and seems to be a dubbed video that has been shared.
— Akasa Air (@AkasaAir) June 13, 2024
Created On :   21 March 2025 9:47 PM IST