- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- राहुल गांधी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद'...
फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली लड़की को गले लगाया? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
- राहुल गांधी से संबंधित पोस्ट वायरल
- दावा - पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की को गले लगाया
- जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं और प्रत्याशियों से जुड़े पोस्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्य लियोना नोरोन्हा को गले लगाया है।
दावा - विजय शेताके नाम के फेसबुक यूजर ने 1 मई 2024 को अपने अकाउंट से वायरल तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "जिस लड़की ने बारम्बार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, उसी लड़की को बेहद खुश हो कर राहुल गांधी जी ने गले लगाया। दोगलो हिंदुओ अब भी समझ में नहीं आ रहा है, चुल्लू भर पानी में डूब मरो। अन्य यूजर्स भी वायरल तस्वीर और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले वीडियो को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल - वायरल पोस्ट के साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। वीडियो के कीफ्रेम्स निकाल कर हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के जरिए जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें एक एक्स पोस्ट मिला जिसके मुताबिक, दोनों लड़कियां अलग-अलग है। राहुल गांधी के साथ तस्वीर में नजर आने वाली लड़की का नाम मिवा आंद्रेलिया है वहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्या लियोना है।
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से ओपन गूगल सर्च के जरिए जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें 20 फरवरी 2020 को आजतक न्यूज वेबसाइट पर इससे संबंधित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, "अमूल्या लियोना पहले मंच पर पहुंची और फिर हाथ में माइक थामा। इसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। इस दौरान मंच पर असदुद्दीन ओवैसी मौजूद रहे और उन्होंने फौरन उस लड़की का विरोध किया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन करने वाले लोग अमूल्या से माइक छीनने लगे और पुलिस को फौरन बुलाया। पुलिस ने मंच पर पहुंचकर अमूल्या लियोना को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने अमूल्य लियोना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। "
गलत दावे के साथ वायरल हो रहे पोस्ट से संबंधित रिपोर्ट हमें द लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर 2022 को अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो डिस्क्रीप्शन के मुताबिक, "भारत जोड़ो यात्रा में केरल छात्र संघ (केएसयू) की एक सदस्य को गले लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि वह बेंगलुरु की एक छात्रा अमूल्य लियोना नोरोन्हा से मिले, जिसे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2020 में जिंदाबाद के नारे। लल्लनटॉप ने महिला की पहचान एर्नाकुलम जिले के केएसयू की महासचिव मिवा जॉली के रूप में की, जिन्होंने वायरल दावे को खारिज कर दिया और पुष्टि की कि वह केरल के एर्नाकुलम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गांधी के साथ ली गई वायरल तस्वीर में वही लड़की है।" इस तरह हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ।
Created On :   3 May 2024 5:48 PM IST