- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- फैक्ट चेक : चिता के बगल में जलते...
फैक्ट चेक : चिता के बगल में जलते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, जानें इस खबर के पीछे का सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जमाने में खबरों की क्रेडिबिलटी का मामला सबसे बड़े संकट के रूप में सामने आया है। इस बीच सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति चिता के बगल में जलने के साथ-साथ तड़प रहा है, जिसे जिंदा बताकर डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। यह वीडियो कानपुर के बिठूर का बताया जा रहा है लेकिन इस दौरान मामला कुछ और ही है। आइए जानते है इस खबर के पीछे की सच्चाई......।
चिता के बगल में आग में झुलसते एक जिंदा शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जिस तरह यह व्यक्ति तड़प रहा है उसको देखकर हर किसी की रूह कांप उठेगी। खबर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह बताकर शेयर किया जा रहा है कि यह घटना कानपुर जिले के विठूर इलाके की है, जहां अस्पताल और डॉक्टरों की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए व्यक्ति को मृत सोचकर नदी किनारे ले गए, जहां चिता में आग लगते ही यह शख्स जिंदा हो गया और शरीर में आग लगने के कारण चिता से कूदकर छटपटाने लगा।
इस खबर को शेयर करते हुए कई लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा कि “जीवित व्यक्ति को मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। उन्वाव बिठूर घाट में जलती चिता से व्यक्ति उठा और तड़पता रहा। इसकी जांच करें।”
फैक्ट चेक में यह पाया गया कि जलते हुए व्यक्ति का वीडियो जिस पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा है, वो पूरी तरह से फेक है । दरअसल यह वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का है। जहां एक शख्स अपने दोस्त की मौत के बाद उसकी जलती चिता में कूद गया था। आनन-फानन में पास में खड़े लोगों ने किसी तरह इस शख्स को जलती हुई चिता से बाहर निकाला और किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ही इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई।
कानपुर पुलिस के ट्वीट ने बताई सच्चाई....
कानपुर में इस तरह की घटना होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तुरंत ही कानपुर पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर एक पोस्ट के रिप्लाई में बताया कि यह प्रकरण कानपुर का नहीं है बल्कि फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाने का है।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 29, 2023
इस घटना के संदर्भ में कई प्रकार ऑनलाइन खबरें और रिपोर्ट मिली। ‘दि प्रिंट’ के अनुसार फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मृतक का दोस्त भी अंतिम संस्कार के समय वहां मौजूद था, दोस्त की मौत से गमगीन शख्स ने जलती चिता में छलांग लगा दी जिसे तुरंत ही आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। आनन-फानन में लोगों ने शख्स को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
Created On :   2 Jun 2023 11:45 PM IST