- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जय शाह ने पाकिस्तान के पूर्व सेना...
फैक्ट चेक: जय शाह ने पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष जावेद बाजवा के बेटे संग खिंचाई तस्वीर? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
- जय शाह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
- दावा - साथ में नजर आने वाला शख्स पाक के पूर्व सेना अध्यक्ष का बेटा
- जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में है। 6 चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है, 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा। 4 जून को चुनावी परिणाम घोषित हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के चलते पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिटिकल पोस्ट्स की संख्या काफी बढ़ गई है। पार्टी, नेता और प्रत्याशियों से जुड़े पोस्ट्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों गृह मंत्री के बेटे और बीसीसीआई अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में जय शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और एक शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष जावेद बाजवा का बेटा है।
दावा - बिलाल खान नामक फेसबुक यूजर ने 28 मई को अपने अकाउंट से वायरल तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "ये खास फोटो चुनाव के दौरान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ चुनाव के दौरान आग उगलने वाले गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा का बेटा दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां अमित शाह हिंदू-मुस्लिम खेल रहे हैं। जनता को मोदी और अमित शाह मूर्ख बनाते हैं।" अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को समान या मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल - वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें जय टीवी नाम के वेबसाइट पर 1 सितंबर 2022 को पब्लिश खबर में यह तस्वीर मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी रौतेला को जय शाह के साथ भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच देखते हुए देखा गया। जय शाह के साथ उर्वशी और उनके भाई यशराज रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने की बात रिपोर्ट में लिखी गई है।
इस दौरान हमें कई अन्य वेबसाइट्स पर भी यह वायरल तस्वीर मिली। इन वेबसाइट्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जय शाह, उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज रौतेला की यह तस्वीर एशिया कप 2022 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान की है। जांच के दौरान हमें पता चला कि वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष जावेद बाजवा का नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के भाई यशराज रौतेला का है। जय शाह की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।
Created On :   29 May 2024 6:50 PM IST