- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने...
फैक्ट चेक: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किया पीएम मोदी का समर्थन? जानिए वायरल वीडियो का सच
- असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो वायरल
- दावा - ओवैसी ने किया पीएम मोदी का समर्थन
- जानिए वायरल दावे की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सात चरणों में सभी 543 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। चुनाव आयोग की तरफ से तय शेड्यूल के मुताबिक, 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए तीसरी बार एनडीए सरकार बनने की बात कही है।
दावा - चतुर्वेदी रोहित नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "पटना, बिहार: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '...हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे...' अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को समान या मिलते-जुलते कैप्शन के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। संबंधित कीवर्ड्स की मदद से ओपन गूगल सर्च के जरिए हमने जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें द प्रिंट के फेसबुक पेज पर ऑरिजनल वीडियो मिला। इस वीडियो को फेसबुक पेज से 25 मई 2024 को शेयर किया गया था। असली वीडियो में ओवैसी कहते हैं, "हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बनें। उसी के लिए हमारी कोशिश है पर ये देश तय करेगा।"
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी 25 मई को वीडियो शेयर किया है। इस मामले से संबंधित एक न्यूज रिपोर्ट हमें टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर 26 मार्च 2024 को पब्लिश की हुई मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने ओवैसी बिहार पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
हमारी जांच में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वीडियो को एडिट कर गले दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ।
Created On :   3 Jun 2024 5:44 PM IST