- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक...
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक निजी विमान को पीएम मोदी का विमान बताकर शेयर की फेक फोटो! जानें क्या है मामला?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ में कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होनें अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक विमान की तस्वीर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार विमान में यात्रा करते हैं।
अपने ट्विटर पोस्ट में पटवारी ने कहा, 'रेल बिक गई चाय का क्या........!!! अरे भाई ! PM साहब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुया हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे।'
प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन pic.twitter.com/qHSbMDno6o
— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 1, 2020
पड़ताल-
भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने जब ट्विटर पर वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए कोशिश की, तो पीआईबी टीम ने पाया कि जीतू पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो फेक है। जीतू पटवारी के आरोप को खारिज करते हुए पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा, "तस्वीर बोइंग 787 के एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल की है, न कि पीएम के विमान की।"
Created On :   21 Aug 2023 10:26 PM IST