ईयर एंडर 2024: मनीषा कोइराला से लेकर फरदीन खान तक इस साल इन सेलेब्स का शानदार रहा कमबैक, करिश्मा कपूर ने लूटा फैंस का दिल
- मनीषा कोइराला से लेकर फरदीन खान तक
- इस साल इन सेलेब्स का शानदार रहा कमबैक
- करिश्मा कपूर ने लूटा फैंस का दिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस साल कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हुई जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं कई सितारे शादी के बंधन में बंधे। ये साल कई सितारों के लिए बेहद ही खास रहा। कई दिग्गज हस्तियां जो लंबे समय से पर्दे से दूर थीं, इस साल उन्होंने स्क्रीन पर वापसी की। इस लिस्ट में मनीषा कोइराला से लेकर करिश्मा कपूर तक का नाम शामिल है। मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान बनकर लोगों का दिल जाती तो वहीं फरदीन खान ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़े -'साधारण को असाधारण बनाने वाले इंसान थे दिलीप साहब', जयंती पर सायरा बानो ने सुनाई मोहब्बत की दास्तां
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ने सालों बाद 2023 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' से पर्दे पर वापसी की थी। लेकिन उनकी असल वापसी संजय लीला भंसाली के वेब सीरीज 'हीरामंडी' से हुई। ये इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में मल्लिकाजान का किरदार मनीषा ने खूब वाहवाही बटोरी। इस सीरीज में मनीषा ने लोगों का दिल जीत लिया।
फरदीन खान
इस साल फरदीन खान भी 14 साल बाद स्क्रीन पर दिखाई दिए। उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से दमदार वापसी की। वली मोहम्मद का किरदार निभाकर एक्टर ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया। इसके बाद वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल खेल में' में भी दिखाई दिए अब वे 'हाउसफुल 5' में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़े -अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा द रूल’ की जबरदस्त सफलता पर सिद्धार्थ ने कहा, 'यह कोई बड़ी बात नहीं'
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर सालों से फिल्मों से दूर थीं लेकिन इस साल वे भी एक्टिंग करते नजर आईं एक्ट्रेस ने 'मर्डर मुबारक' से शानदार कमबैक किया। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अनिल कपूर और सारा अली खान भी अहम किरदार में थे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
जीनत अमान
जीनत अमान ने इस साल अनाउंस किया कि वे फिल्म 'बन टिक्की' में दिखाई देंगी। ये फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5 प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही है। फिल्म में अभय देओल और शबाना आजमी भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़े -मिस्टरबीस्ट और टी-सीरीज के बीच लंबे समय से चल रहा झगड़ा हुआ खत्म
Created On :   11 Dec 2024 5:09 PM IST