मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024: जानिए कौन है रचेल गुप्ता जिनके सर सजा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय

जानिए कौन है रचेल गुप्ता जिनके सर सजा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय
  • जानिए कौन है रचेल गुप्ता
  • जिनके सर सजा मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज
  • ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रचेल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' के ताज को अपने सर पर सजाने वाली वें पहली भारतीय बन गई हैं। ये देश की लिए बेहद ही गर्व की बात है। साल 2013 से शुरू हुआ ये कंपीटीशन थाईलैंड में आयोजित किा गया था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था। 25 अक्तूबर को 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' की अनाउंसमेंट हुई जिसमें रचेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। रचेल को पिछले साल 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' की विनर रहीं लुसियाना फस्टर ने ताज पहनाया। 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' जीता है।

यह भी पढ़े -'भूल भुलैया 3' और सिंघम अगेन की टक्कर के बीच, डायरेक्टर अनीस बज्मी संग अजय देवगन की अगली फिल्म 'नाम' का ऐलान

कौन हैं रचेल गुप्ता?

'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब रचेल गुप्ता ने कोई ब्यूटी पीजेंट जीता हो। इससे पहले साल 2022 में वे 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' रह चुकी हैं। वे एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक आंत्रपेन्योर भी हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

यह भी पढ़े -बिग बॉस 18 को बड़ा झटका, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हुआ शो, 8वें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नंबर वन पर है ये शो

रचेल ने पोस्ट में किया ये वादा

रचेल गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' के स्टेज से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हमने ये कर लिया! हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता। हर मैदान फतेह। मुझ पर भरोसा करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी। मैं ऐसी रानी बनने का वादा करती हूं जिसका एम्पायर आप हमेशा याद रखेंगे। थाईलैंड में हुए 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' में जहां रचेल गुप्ता विनर रहीं तो वहीं फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपिजा को फर्स्ट रनर-अप चुना गया।

यह भी पढ़े -फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर अपनी एम्स्टर्डम के रिजक्सम्यूजियम में यात्रा की तस्वीरें शेयर की

Created On :   27 Oct 2024 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story