Zakir Hussain Death: कब और कहां जाकिर हुसैन को किया जाएगा 'सुपुर्द-ए खाक़'? अपनी पत्नी से उस्ताद तबला वादक ने जताई थी ये खास ख्वाहिश

कब और कहां जाकिर हुसैन को किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़? अपनी पत्नी से उस्ताद तबला वादक ने जताई थी ये खास ख्वाहिश
  • कब और कहां जाकिर हुसैन को किया जाएगा 'सुपुर्द-ए खाक़'?
  • अपनी पत्नी से जाकिर ने जताई थी ये खास ख्वाहिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया के अलविदा कह दिया है। उनके जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 16 दिसंबर को एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। 73 साल के जाकिर हुसैन हार्ट सबंधि बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। सोमवार को उनके परिवार ने मशहूर तबला वादक की मौत की पुष्टि की है। इस खबर के आने के बाद से फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पोस्ट कर दिवंगत तबला वादक को भावभीनी श्रद्धांजलि ले रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी तबला वादक के निधन पर शोक जताया है। चलिए जानते हैं जाकिर हुसैन को कहां और कब सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा।

यह भी पढ़े -जाकिर हुसैन सबसे कम उम्र में पद्मश्री तो रविशंकर से मिला था ‘उस्ताद’ का खिताब, अभिनय में भी दिखाया था टैलेंट

जाकिर हुसैन को कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़?

बता दें कि खबरों के मुताबिक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस लेने वाले तबला वादक जाकिर हुसैन को सैन फ़्रांसिस्को में ही सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा और उन्हें भारत नहीं लाया जाएगा। दरअसल जाकिर हुसैन को संभवत: बुधवार के दिन सैन फ़्रांसिस्को में दफन किया जाएगा। जाकिर हुसैन के भाई फ़ज़ल कुरैशी भारत से अमेरिका पहुंच गये हैं और बहन खुर्शीद औलिया भी लंदन से अमेरिका के लिए रवाना हो रही हैं।

यह भी पढ़े -जाकिर हुसैन के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक, बॉलीवुड हस्तियों ने कहा- ‘आप दिलों में जिंदा रहेंगे’

जाकिर सुपुर्द-ए खाक़ को लेकर जताई थी ये ख्वाहिश

वहीं खबरों के अनुसार बेहद करीबी पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि, उन्होंने अपनी पत्नी एंटोनिआ मिन्नेकोला से एक दफ़ा कहा था कि वे हमेशा उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं और मरने के बाद भी वे उनके आसपास ही रहना चाहेंगे और ऐसे में उन्होंने अमेरिका में ही सुपर्दे-ए-ख़ाक किये जाने की ख्वाहिश जताई थी।

इन सेलेब्स ने जता रहे शोक

वहां जाकिर हुसैन के निधन से एंटरटेनमेंट जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख, मनोज बाजपेयी, अनूप जलोटा समेत तमाम हस्तियों ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़े -'हमारी फिल्म इंडस्ट्री अनाथ, उसे गाइडेंस की जरूरत', बॉलीवुड सेलेब्स से पीएम मोदी की मुलाकात पर बोलीं कंगना रनौत


Created On :   16 Dec 2024 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story