वेलेंटाइन डे स्पेशल: अपने वेलेंटाइन को करना है इंप्रेस तो, वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ देखिए री-रिलीज हो रही बॉलीवुड की ये रोमांटिक फिल्में
![अपने वेलेंटाइन को करना है इंप्रेस तो, वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ देखिए री-रिलीज हो रही बॉलीवुड की ये रोमांटिक फिल्में अपने वेलेंटाइन को करना है इंप्रेस तो, वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ देखिए री-रिलीज हो रही बॉलीवुड की ये रोमांटिक फिल्में](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401490-film.webp)
- अपने वेलेंटाइन को करना है इंप्रेस
- पार्टनर के साथ देखिए री-रिलीज हो रही ये रोमांटिक फिल्में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेलेंटाइन डे लवर्स के लिए एक खास दिन होता है। सात दिनों तक चलने वाले इस जश्न में कपल्स एक-दूसरे को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। वहीं बड़े ही अच्छे से इन दिनों से सेलिब्रेट करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर फिल्मों का शौकिन है तो आपको इन दिनों में उन्हें जरुर फिल्म दिखाने ले जाना चाहिए। बता दें कि, वेलेंटाइन डे मौके पर बलीवुड की कई रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही है। जिसमें सनम तेरी कसम से लेकर जब वी मेट तक कई सारी फिल्में शामिल हैं।
जब वी मेट
रोमांटिक फिल्मों की बात हो और शाहिद कपूर, करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘जब वी मेट’ की बात न हो तो ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में एक बार फिर से री रिलीज हो चुकी है।
सनम तेरी कसम
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को 7 फरवरी को फिर से रिलीज किया जा रहा है। वैलेंटाइन वीक के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ फिर से एन्जॉय कर सकते हैं।
बरेली की बर्फी
कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी भी सिनेमाघर में री-रिलीज हो चुकी है।
दिल तो पागल है
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर साल 1997 में रिलीज ही सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है भी वेलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को थियेटर में रिलीज हो चुकी है।
बचना ए हसीनों
साल 2008 में रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्मबचना ए हसीनों सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, बिपाशा बसु, मिनिषा लांबा और कुणाल कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे।
Created On :   8 Feb 2025 10:38 AM IST