फिल्म कलेक्शन: तीसरे मंडे पहली बार सिंगल डिजिट में हुई विक्की की फिल्म छावा की कमाई, लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’, जाने दोंनों फिल्मों का कलेक्शन

- सिंगल डिजिट में हुई विक्की की फिल्म छावा की कमाई
- लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’
- जाने दोंनों फिल्मों का कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुईं हैं लेकिन विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के रिलीज के बाद कई सारी फिल्में आई लेकिन कोई इसे टस से मस नहीं कर पाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये तेजी से 500 करोड़ का पीछा कर रही है। लेकिन तीसरे मंडे पहली बार सिंगर डिजिट में फिल्म ने कमाई की है। वहीं 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोहम शाह की क्रेजी रिलीज के पहले दिन फैंस का दिल जीतने में नाकाम हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमट गई है। वहीं अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल अब बस कुछ ही दिनों का बचा है।
फिल्म छावा कलेक्शन
‘छावा’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस से 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, यह कमाई रविवार से काफी कम है, लेकिन फिल्म ने टोटल कलेक्शन के मामले में टॉप किया है। रविवार को ‘छावा’ ने 24.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ यह तीसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। रविवार को इसने कुल 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा। ‘छावा’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 467.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन की बदौलत फिल्म ने सोमवार को ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन को भी पीछे छोड़ दिया। विक्की कौशल की फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 60.10 करोड़ रुपये बटोरे।
फिल्म क्रेजी कलेक्शन
सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वीकएंड के बाद सोमवार आने तक इसकी कमाई लाखों में सिमट गई। गिरीश कोहली निर्देशित इस फिल्म ने चौथे दिन 75 लाख का कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने एक करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन 'क्रेजी' ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म का फिल्म का कलेक्शन गिरकर सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये रह गया। खबरों के मुताबिक ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक बॉक्स ऑफिस से महज 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Created On :   4 March 2025 10:25 AM IST