फिल्म बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार, पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’, जाने बाकी फिल्मों का हाल

- फिल्म छावा ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
- पहले दिन लाखों में सिमटी सोहम की ‘क्रेजी’
- जाने बाकी फिल्मों का हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुईं हैं लेकिन विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के रिलीज के बाद कई सारी फिल्में आई लेकिन कोई इसे टस से मस नहीं कर पाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोहम शाह की क्रेजी रिलीज के पहले दिन फैंस का दिल जीतने में नाकाम हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। लेकिन पहले दिन फिल्म लाखों में सिमट कर रह गई है। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल अब बस कुछ ही दिनों का बचा है। तो चलिए जानते हैं फिल्मों ने शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया-
फिल्म छावा
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यश की फिल्म को यह आंकड़ा छूने में 23 दिन लग गए थे। शुक्रवार के कमाई की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 412.50 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म क्रेजी
फरवरी के आखिरी दिन सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले दिन महज 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तुम्बाड के बाद फैंस सोहम की आगामी फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, लेकिन सिनेमाघरों में इसे देखने कम ही पहुंचे। हालंकि वीकेंड पर फिल्म के केलक्शन में तेजी आ सकती है। खबरों के मुताबिक सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये में बनी है।
फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा 50 लाख के नीचे आ चुका है। शुक्रवार को फिल्म ने महज 30 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आठ दिनों में 7.10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 60 करोड़ रुपये के लागत से बनी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों को अलविदा कह सकती है।
Created On : 1 March 2025 5:00 AM