सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को किया स्मूच, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को किया स्मूच, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
  • लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को किया स्मूच
  • वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उदित नारायण गानों का तो हर कोई दिवाना है। उनके गाने हर जनरेशन के लोग बड़े ही दिल से सुनते हैं। उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गाए हैं। वहीं हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के बाद उदित नारायण चर्चा में आ गए हैं। कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कॉन्सर्ट के दौरान सिगंर ने एक महिला फैन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को स्मूच किया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर बवाल मचा रहा है।

लाइव शो में उदित ने किया फीमेल फैन के लिप पर किस

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई। तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया। इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया। इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया। अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग

लाइव शो से वायरल हुए वीडियो ने हंगामा मच दिया है उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा, " भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे। एक और ने लिखा, 'ठरकी' तो दूसरे ने लिखा " इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, " आदित्य अपने पापा को संभाल"। वहीं उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दी है।

यह भी पढ़े -अभिनेत्री प्राची शाह ने काला घोड़ा फेस्टिवल पर अपना अनुभव किया शेयर


Created On :   1 Feb 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story