करण औजला कॉन्सर्ट: रैपर सिंगर बादशाह का गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान, रॉन्ग साइड चला रहे थे गाड़ी

रैपर सिंगर बादशाह का गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान, रॉन्ग साइड चला रहे थे गाड़ी
  • करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह
  • गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान
  • रॉन्ग साइड चला रहे थे गाड़ी

.डिजिटल डेस्क, मुंबई। रैपर बादशाह भारत के सबसे पॉपुलर सिंगर हैं। बादशाह के गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और उनकी की तगड़ी फेन फॉलोइंग है। इसके अलावा बादशाह कई रियालटी शोज में भी नजर आते हैं। सिंगर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच बादशाह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। सिंगर बादशाह को गलत साइड में गाड़ी चलाना भारी पड़ गया है। दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने रैपर सिंगर का ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने के चलते चालान काट दिया है। बादशाह गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे जिस गाड़ी में बादशाह सवार थे वो रॉन्ग साइड से जा रही थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी बादशाह का चालान कर दिया और मोटी रकम वसूली।

यह भी पढ़े -परवरिश पर उठे सवाल तो भड़कीं सोनाक्षी, ‘रामायण’ का जिक्र कर मुकेश खन्ना को दी चेतावनी

बादशाह का गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान

बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में एयरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में आए थे। बताया जा रहा है कि बादशाह काले रंग की थार गाड़ी से गुरुग्राम पहुंचे थे। ये गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं बादशाह की गाड़ी के रॉन्ग साइड चलाए जाने पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस भी हरकत में आ गई और एक्शन लेते हुए रैपर-सिंगर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा डाला। वहीं कॉन्सर्ट के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

पुलिस ने कितना लगाया फाइन

बता दें कि गलत साइड गाड़ी चलाने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह से मोटा चालान वसूला है उन पर 15 हज़ार 500 रुपए का फाइन लगाया गया है। इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है।

यह भी पढ़े -धुएं के बीच लाइब्रेरी में चक्कर खाकर गिरीं अदा शर्मा, दिखाई शूटिंग के पीछे की झलक

इससे पहले कई सितारों ने तोड़े ट्राफिक रूल

वैसे बता दें कि बादशाह से पहले भी कई सेलेब्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर फाइन भर चुके हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन भी जब मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे थे और उन्होंने अपनी गाड़ी को नो पार्किंग जोन में पार्क कर दिया था। इस वजह से उन पर फाइन लगाया गया था। वरुण धवन का भी एक बार ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से ई चालान काटा गया था।

यह भी पढ़े -दोस्तों संग काठमांडू की सड़कों पर साइकिलिंग करती दिखीं मनीषा कोइराला

Created On :   17 Dec 2024 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story