अपकमिंग फिल्म: 'केसरी 2' का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, दमदार लुक में दिखे आर माधवन, क्या इंसाफ दिला पाएंगे अक्षय कुमार?

- 'केसरी 2' का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज
- दमदार लुक में दिखे आर माधवन
- क्या इंसाफ दिला पाएंगे अक्षय कुमार?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। बीतें दिनों मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। जिसमें अक्षय काफी इंप्रेसिव लुक में नजर आए थे। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसमें जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर दिखाया गया है। ट्रेलर काफी शानदार लग रहा फिल्म में आर माधवन की एंट्री से लेकर अक्षय के डायलॉग्स तक हर चीज परफेक्ट लग रही है। बता दें कि, पहले ये फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कैसा है ट्रेलर
केसरी चैप्टर 2 में भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई में से एक की झलक दिखाई गई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है।
ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में हुई गोलीबारी के खौफनाक मंजर के बारे में चर्चा करते हुआ कॉर्टरूम से शूरु होती है। जिसमें अक्षय कहते हैं कि, जनरल डायर आपने जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए वॉर्निगं कैसे दी। गैस फेकी वहां आपने बिना वॉर्निंग दिए गोली चला दी। फिल्म एक ब्रिटिश ऑफिस कहता है कि वो भीड़ नहीं टेररिस्ट थे। कोर्ट में सीएस नायर बने अक्षय जनरल डायर से खूब सवाल करते दिखते हैं। इसके बाद आर माधवन को अपोजिशन वकील के रूप में दिखाया गया है जो अदालत में क्राउन को रिप्रेजेंट करेंगे। अनन्या पांडे को उन शुरुआती महिलाओं में से एक के रूप में भी दिखाया गया है जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था जब इसे सिर्फ पुरुषों का काम माना जाता था। ओवरऑल ट्रेलर जबरदस्त है और कास्ट की एक्टिंग भी।
इस पुस्तक पर बेस्ड है फिल्म
केसरी: चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर फोक्स्ड है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने भयानक जलियांवाला बाग नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पलाट सी शंकरन नायर के परपोते हैं।
Created On :   3 April 2025 2:30 PM IST