रणबीर कपूर की फिल्म "एनिमल" की रिलीज डेट बढ़ी आगे, इन चर्चित फिल्मों से होगा क्लेश क्या चला पाएगी अपना जादू ?
- रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव
- साल के आखिरी महीने में होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तू झूठी मैं मक्कार से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद एक्ट्रर रणबीर कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं। जनवरी में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें एक्टर का एक्शन अवतार नजर आ रहा था। वहीं फिल्म का प्री-टीजर 11 जून को रिलीज किया गया था जिसमें रणबीर के खूंखार लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। खबरें थी कि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म 11 अगस्त तो सिनेमा घरों में रिलीज होने ने लिए तैयार है। लेकिन अब रणबीर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी। लेकिन इस बढ़ी हुई तारीख से रणबीर की फिल्म को नुकसान होता दिख रहा है क्योकिं, फिल्म की टक्कर अब इस साल की कुछ बहुचर्चित फिल्मों से होगी तो, चलिए देखते है किन फिल्मों से एनिमल का क्लेश होने वाला है।
इस दिन रिलीज होगी 'एनिमल'
'एनिमल' को लेकर खबर है कि इसकी रिलीज डेट 2023 के आखिरी महीने तक खिसका दी गई है। हालांकि, रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन खबरों की मानें तो इसके पीछे का कारण पोस्ट-प्रोडक्शन का कुछ अधूरा काम है। वहीं, इन खबरों पर अब तक ऑफिशियल मुहर नहीं लग पाई है। जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म अब 1दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इन फिल्मोंं से होगा क्लेश
बता दें कि, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' कंगना रणौत की 'इमरजेंसी' के एक हफ्ते बाद रिलीज होगी। हालांकि सिनेमा घर में रणबीर की टक्कर विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' और एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे 3' से होगी। अगर फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होती तो इसका 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से क्लैश होता। तो अब देखना होगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।
हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं संदीप
इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। उन्हें सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले वह 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। कबीर सिंह के बाद संदीप की यह दूसरी हिंदी फिल्म है। शाहिद कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 278 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म से भी संदीप को बड़ी उम्मीद है। फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं।
Created On :   1 July 2023 6:36 PM IST