फिल्म कलेक्शन: फिल्म ‘छावा’ के आगे नहीं चल रहा फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का जादू, जाने बाकी फिल्मों का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर हाल

फिल्म ‘छावा’ के आगे नहीं चल रहा फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का जादू, जाने बाकी फिल्मों का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर हाल
  • नहीं चल रहा फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का जादू
  • जाने बाकी फिल्मों का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुईं हैं। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' को 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म पर 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा से क्लैश का सामना रना पड़ा। विक्की कौशल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है और इस साल सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है। वह लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। चलिए जानते हैं कि बीते दिन यानी रविवार को सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी

21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का रविवार को सिनेमाघरों में तीसरा दिन था। साथ ही फिल्म का पहला वीकएंड भी था। हालांकि, छुट्टी वाले दिन का फायदा यह फिल्म उठा नहीं पाई। रविवार को 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने 1.11 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शनिवार को फिल्म ने 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 4.31 करोड़ रुपये हो चुकी है।

फिल्म छावा

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन से ही दर्शकों के बीच छाई हुई है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में है और इस दौरान भी यह रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। वीकडेज के अनुसार इस वीकएंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला। अपने 10वें दिन यानी रविवार को 'छावा' ने 40 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को फिल्म ने 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब 'छावा' की कुल कमाई 326.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।

कैप्टन: अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड

'कैप्टन: अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की शुरुआत भारतीय दर्शकों के बीच कुछ खास नहीं रही। पहले दिन यह दर्शकों पर खास जादू नहीं चला पाई। पहले दिन फिल्म ने 4.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गुजरते दिनों के साथ इसकी कमाई में गिरावट हुई। 10वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 6.84 करोड़ रुपये हो चुका है।

फिल्म तंडेल

बॉलीवुड फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करने के लिए साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म 'तंडेल' भी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इस फिल्म का प्रदर्शन बॉलीवुड की कुछ फिल्मों से बेहतर रहा। पहले दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। अपने 17वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने को फिल्म ने 1.16 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, अब इसका कुल कलेक्शन 63.48 करोड़ रुपये हो चुका है।


Created On :   24 Feb 2025 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story