फिल्म कलेक्शन: फ़िल्म 'हमारे बारह' ने बॉक्स ऑफ़िस पर की छप्पर फाड़ कमाई, छह दिनों में कमाए 10.78 करोड़ रुपये

फ़िल्म हमारे बारह ने बॉक्स ऑफ़िस पर की छप्पर फाड़ कमाई, छह दिनों में कमाए 10.78 करोड़ रुपये
  • फ़िल्म 'हमारे बारह' ने बॉक्स ऑफ़िस पर की छप्पर फाड़ कमाई
  • छह दिनों में कमाए 10.78 करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमल चंद्रा निर्देशित फ़िल्म 'हमारे बारह' ने बुधवार तक ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस‌ पर कुल 10.78 करोड़ रुपये का कारोबार कर‌ लिया है. इस फ़िल्म ने मंगलवार तक 9.49 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया था लेकिन बुधवार को इसने 1.29 करोड़ कमाकर के ये साफ़ कर दिया है कि आने वाले दिनों में भी ये इसी मज़बूती के साथ सिनेमाघरों में टिकी रहेगी..

बढ़ती जनसंख्या और माय बॉडी माय चॉइस के मुद्दे को दर्शाती फ़िल्म 'हमारे बारह’ के द्वारा डायरेक्टर कमल चंद्रा ने बड़ी बेबाक़ी से अपनी पहली ही फ़िल्म से इतना महत्वपूर्ण समकालीन मुद्दा उठाकर ये इशारा ज़रूर कर दिया है कि उनके तरकश में अभी बहुत तीर हैं जो आने समय में दिखते रहेंगे..

जैसा कि हमने पहले भी बताया था कि इस फ़िल्म को 'वर्ड ऑफ़ माउथ' पब्लिसिटी का ख़ूब फ़ायदा हो रहा है और लोग एक-दूसरे के कहने पर फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने में उत्साह दिखा रहे‌ हैं.

यह भी पढ़े -इस हफ्ते ओटीटी पर 'शर्माजी की बेटी' से लेकर नवाजुद्दीन की 'रौतू का राज' करेगी आपका एंटरटेनमेंट

फ़िल्म 'हमारे बारह' ने बॉक्स ऑफ़िस ‌पर भले ही पहले दिन धीमी शुरुआत की हो, मगर दिन-प्रतिदिन फ़िल्म का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है इसका एक कारण ये भी है कि मुस्लिम वर्ग के लोग भी इस फ़िल्म की तारीफ़ करते दिखायी दे रहे हैं और साथ ही इस फ़िल्म को अपना प्यार भी दे रहे हैं जिसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं .ग़ौरतलब बात ये है कि मुस्लिम वर्ग ने भी ये साफ़ कर दिया है कि इस फ़िल्म में ऐसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचे..

बॉक्स ऑफ़िस पर‌ एक छोटे बजट की फ़िल्म 'हमारे बारह' के उत्साहजनक कलेक्शन‌ को देखते हुए ट्रेड पंडितों का मानना है कि एक दिलचस्प और ज्वलंत मुद्दे पर बनी फ़िल्म होने के चलते लोग इस फ़िल्म में धीरे धीरे ही सही गहरी रूचि दिखा रहे हैं और लोगों को समझ में आ गया है कि यह एक प्रोपेगेंडा फ़िल्म नहीं है बल्कि इसमें दिखाई गई कहानी आज की वो वास्तविकता है जिससे कतई मुंह नहीं चुराया जा सकता है.

यह भी पढ़े -कई ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो सीरीज 'इंडस्ट्री' में मेरे किरदार से मिलते-जुलते हैं चंकी पांडे

रवि गुप्ता, बिरेंदर भगत, संजय नागपाल और शिओ बालक सिंह द्वारा निर्मित और त्रिलोकी प्रसाद द्वारा को-प्रोड्यूस की गई फ़िल्म 'हमारे बारह' में बड़े ही बेबाक और सशक्त अंदाज़ में दिखाया गया है कि कैसे महज़ब के नाम पर मर्द अपनी बीवियों का शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करने के लिए मजबूर करते हैं.

अन्नू कपूर, पार्थ समथान, मनोज जोशी, अश्विनी कलसेकर, अभिमन्यु सिंह, पारितोष त्रिपाठी, अदिति भातपेहरी, अंकिता द्विवेदी, अदिति धीमान, शगुन मिश्रा जैसे कलाकारों से दमदार अभिनय से सजी इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन देखकर ट्रेड पंडितों द्वारा यह कहा जा रहा है कि फ़िल्म अभी और रफ़्तार पकड़ेगी और आने वाले दिनों में कारोबार के मामले में धीरे धीरे और कमाल दिखाएगी.

यह भी पढ़े -मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं एक्ट्रेस प्रणिता पंडित

Created On :   27 Jun 2024 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story