सूर्या की चिंता: 'कंगुवा' के फ्लॉप होने पर सूर्या को लगा है बड़ा झटका, ग्रैंड प्रोजेक्ट 'कर्ण' को पड़ी बजट की मार
- कंगुवा हो सकती है फ्लॉप
- 5 दिनों में भी नहीं कर पाई 100 करोड़ का भी कलेक्शन
- ग्रैंड प्रोजेक्ट कर्ण पर भी दिख रहा इसका असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टॉलीवुड स्टार सूर्या की नई फिल्म 'कंगुवा' रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में थी। लेकिन रिलीज होने के बाद ये फिल्म ने कुछ खास बवाल नहीं मचाया है। ये फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी लेकिन इसने 100 करोड़ रुपए का नेट इंडिया कलेक्शन भी नहीं कमाया है। सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' एक काफी बड़ा प्रोजेक्ट था जो अब फ्लॉप होता नजर आ रहा है। साथ ही एक्टर का नया ग्रैंड प्रोजेक्ट भी आधे में फंसा हुआ है।
किसमें फंसे सूर्या?
कई सारी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ सूर्या एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश ओम प्रकाश मेहरा की 'कर्ण' को प्रोडक्शन हाउस ने बैक सीट पर रख दिया है। जिसके बाद इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि, मेहरा को इस दो पार्ट वाली मूवी के लिए करीब 600 करोड़ रुपए का बजट चाहिए था। लेकिन उन्होंने कुछ समय के लिए इस प्रोजेक्ट को किनारे कर दिया है।
कई सालों तक की थी रिसर्च
मेहरा फिल्म बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने महाभारत के महावीर कर्ण पर कई सालों तक रिसर्च की है। जिसको वो सबको दिखाना चाहते हैं। इस फिल्म को वो एक दम सटीक तरीके से ग्रैंड स्तर पर बनाना चाहते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, प्रोडक्शन हाउस कर्ण बना रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस फिल्म को बनाने के लिए दोबारा विचार कर रहे हैं। प्रोड्यूसर ने मेहरा को कहा है कि इस फिल्म का बजट कम से कम रखना होगा, नहीं तो ये फिल्म बनने में मुश्किल आ सकती है।
सूर्या के होने पर दिक्कत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहरा ने अपनी फिल्म के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स को भी ढूंढा जा रहा है। साथ ही उनके बीच एक और बड़ी मुसीबत नजर आ रही है जो कि है कर्ण के रोल में सूर्या। सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' काफी फ्लॉप बनने जा रही है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था जिसके बाद ये फिल्म एक हफ्ते में भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का भी टोटल कलेक्शन नहीं कर पाई है। जिस वजह से प्रोड्यूसर्स भी कर्ण का समर्थन करने में थोड़ा पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं। मेहरा की कर्ण से पहले विक्की कौशल स्टारर 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' और अश्वत्थामा पर शाहिद कपूर की भी फिल्म अटक चुकी है।
Created On :   19 Nov 2024 5:43 PM IST