अपकमिंग फिल्म: नए साल पर कमबैक करेंगे सुपरस्टार अक्षय कुमार! सामने आया देशभक्ति से भरा फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर, सारा अली खान भी आईं नजर

नए साल पर कमबैक करेंगे सुपरस्टार अक्षय कुमार! सामने आया देशभक्ति से भरा फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर, सारा अली खान भी आईं नजर
  • नए साल पर कमबैक करेंगे सुपरस्टार अक्षय कुमार!
  • सामने आया देशभक्ति से भरा फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर
  • सारा अली खान भी आईं नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इससे पहले एक्टर की एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसका नाम है Sky Force। अक्षय कुमार नए साल का आगाज धमाकेदार तरीके से करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिसकी शुरुआत उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी स्काई फोर्स के ट्रेलर रिलीज के साथ हो गई है। फिल्म धमाकेदार और देशभक्ति से भरपूर ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस सारा अली कखान की भी झलक देखनो को मिली है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया ट्रेलर

स्काई फोर्स के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें - भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की। मिशन #स्काईफोर्स- सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को। स्काई फोर्स ट्रेलर आ गया है।

रियल स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म

रिलीज किए गए ट्रेलर में 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है। अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना के एक ऑफिसर के रोल में लौटे हैं, जबकि वीर पहारिया साथी अधिकारी की भूमिका में हैं। ट्रेलर की शुरुआत अक्षय पाकिस्तान को एक शक्तिशाली चेतावनी देने से होती है, क्योंकि वह भारत का पहला हवाई हमला करने का फैसला करते है। जब वीर पहारिया हमले के दौरान लापता हो जाता है, तो एक्शन तेजी से बढ़ता है, जिससे अक्षय को यकीन हो जाता है कि वह अभी भी ज़िंदा है और पाकिस्तान में फंसा हुआ है। सारा अली ख़ान वीर पत्नि के रोल में दिखाई देती हैं। जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं।

फिल्म कास्ट

'स्काई फोर्स' को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मचअवेटेड फिल्म की पहली झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के अलावा निमृत कौर , सारा अली खान, बोगुमिला बुबैक और ईरिना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

Created On :   5 Jan 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story