अपकमिंग फिल्म: सोनू सूद की फिल्म फतेह का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर, अगले साल इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

सोनू सूद की फिल्म फतेह का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर, अगले साल इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
  • सोनू सूद की फिल्म फतेह का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
  • जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर
  • अगले साल इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। असल जिंदगी में भी वह लोगों के लिए हीरो हैं। वह हर जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने गरीबों की सहायता की जो शुरुआत की थी, उस नेक काम को आज तक जारी रखा है। वहीं इन दिनों एक्टर फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म से अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर फुल ऑन एक्शन में भरपूर है और ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल को टक्कर देने वाला लग रहा है। इस टीजर में जैकलीन की भी झलक दिख रही है।

यह भी पढ़े -दिलजीत ने शेयर की कॉन्सर्ट की झलक पाने के लिए ट्रक की छत पर चढ़े फैंस की मजेदार तस्वीर

टीजर रिलीज

'फतेह' की रिलीज भी सामने आ चुकी है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। जी स्टूडियो ने फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसी के साथ कैप्शन लिखा 'किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा।'यह 'फतेह' एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है। सोनू के निर्देशन में बन रही यह पहली फिल्म है वहीं इस फिल्म के सोनू ने ही लिखा है। फतेह मूवी में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडीज, शिव ज्योति राजपूत, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म स्टार कास्ट काफी शानदार है।

यह भी पढ़े -दिलजीत ने शेयर की कॉन्सर्ट की झलक पाने के लिए ट्रक की छत पर चढ़े फैंस की मजेदार तस्वीर

फतेह फिल्म की कहानी

सोनू सूद की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, सोनू सूद का इस फिल्म में बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के बारे में अभी बहुत अधिक डिटेल सामने नही आई है, लेकिन इतना हिंट जरूर मिल गया है कि ये एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसका किरदार सोनू सूद निभा रहें हैं। हालांकि अब यह गैंगस्टर अपना अतीत भूल कर आगे बढ़ चुका है और अपनी जिंदगी को शांत तरीके से बिता रहा है, लेकिन फिर एक लड़की साइबर माफिया का शिकार हो जाती है, वह दिल्ली से गायब हो जाती है, उसी लड़की को ढूंढने के लिए सोनू सूद अपनी पूरी जी जान लगा देंगे और जबरदस्त हाथापाई करते भी दिखाई देंगे। वहीं फिल्म का टीजर फिल्म एनिमल के एक्शन की भी याद दिलाता है।

यह भी पढ़े -सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताया - ‘सब कुछ ठीक है’

Created On :   9 Dec 2024 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story