Sky Force Box Office Collection: अक्षय की फिल्म ने की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी, दसवें दिन की इतने करोड़ की कमाई

अक्षय की फिल्म ने की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी, दसवें दिन की इतने करोड़ की कमाई
  • अक्षय कुमार के बुरे दिन हुए खत्म
  • 100 करोड़ के पार पहुंचा स्काई फोर्स का कलेक्शन
  • दूसरे वीकेंड में किया करीब 18 करोड़ का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिपब्लिक डे (24 जनवरी) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार अक्षय कुमार शानदार वापसी की है।

रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार फिल्म की कमाई के शुरूआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई की है और फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हो चुका है। मैडॉक फिल्मस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े पेश किए गए हैं। जिनके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाकर 4 दिन में ही 81.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 99.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं 8वें दिन 4.6 करोड़ और 9वें दिन 7.4 करोड़ रुपये कमाए। मतलब फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी अच्छी कमाई की। इस तरह से फिल्म ने 9 दिनों में 111.7 करोड़ रुपये कमा लिए।

सैक्निल्क पर फिल्म की 10वें दिन (रविवार) की कमाई से जुड़ा शुरुआती आंकड़ा भी सामने आ चुका है। शाम 6:10 बजे तक ये कलेक्शन 3.81 करोड़ हो चुका है। ऑफिशियल आंकड़ों के साथ आज की कमाई जोड़ने के बाद फिल्म की टोटल कमाई 115.51 करोड़ रुपये हो चुकी है। बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें बदलाव हो सकता है।

बजट का 75 फीसदी हिस्सा निकाल चुकी फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बजट करीब 160 करोड़ रुपये है। इस तरह फिल्म ने अपने बजट का लगभग 75 फीसदी हिस्सा वसूल लिया है। शनिवार से वीकेंड की शुरूआत हो रही है, तो हो सकता है कि फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हो और वो बजट का बाकी का बचा 30 प्रतिशत निकालने के काफी करीब पहुंच जाए। बता दें कि 1965 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी एक घटना पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, निरमत कौर और सारा अली खान ने एक्टिंग की है। फिल्म का संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है।

Created On :   2 Feb 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story