गुड न्यूज: सिंगर सचेत-परंपरा के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ने दिया बेबी बॉय को जन्म, कपल ने दिखाई बेटे के पहली झलक
- सिंगर सचेत-परंपरा के घर गूंजी किलकारी
- परंपरा ने दिया बेबी बॉय को जन्म
- कपल ने दिखाई बेटे के पहली झलक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2024 में टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए बेहद खास रहा। ऋचा चड्ढा, दीपिका पादुकोण, नताशा दलाल, दृष्टि धामी, राधिका आप्टे, श्रद्धा आर्या और देवोलीना भट्टाचार्जी तक कई सेलेब्स के घर नन्हा महमान आया। अब इस लिस्ट में सिंगर सचेत-परंपरा का नाम भी शामिल हो गया है। कपल के घर पर नन्हा महमान आया है। परंपरा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है इसकी जानकारी कपल ने पोस्ट करके दी है साथ ही बेबी की पहली झलक भी फैंस को दिखा दी है।
यह भी पढ़े -गौहर खान ने शो 'लवली लोला' को बताया 'कमाल', टीम के साथ की खूब मस्ती
कपल ने रिवील किया बेबी बॉय का चेहरा?
कपल ने बेबी बॉय की झलक भी दिखा दी है लेकिन चेहरा रिवील नहीं किया है। इंस्टा पर शेयर वीडियो में सचेत परंपरा ने बच्चे का हाथ थामे हुए दिल का शेप बनाकर हाथों और पैर की झलक दिखाई है। वीडियो के आखिर में लिखा है सचेत परंपरा का दिल आ गया। कपल ने इसके साथ ही कैप्शन लिखा है, महादेव के आशीर्वाद के साथ हम यह बताते हुए बेहद खुश हैं, कि हमारे घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। हमारा बेटा आया है। हमारी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को अपनी दुआओं और शुभकामनाओं से और भी खास बना दें। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। जय माता दी।
यह भी पढ़े -परंपरा ने बेटे को दिया जन्म, लाडले की पहली झलक के साथ सचेत बोले- 'हर हर महादेव'
सेलेब्स ने दी बधाईंया
सचेत-परंपरा के माता-पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर कपल को बधाइयां दी हैं। रवीना टंडन ने लिखा, "बधाई हो। भगवान का आशीर्वाद है और आपको बहुत सारा प्यार।" असीस कौर ने कहा, "बधाई हो। सबसे अच्छी जिंदगी अब शुरू हुई है।" हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, "बधाई हो सचेत-परंपरा। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही है और छोटे से प्रिंस के लिए दुआएं।"
Created On :   23 Dec 2024 4:38 PM IST